Category Archives:  Spiritual

आपको धीरे धीरे गरीब बना रहे है आपके ये काम, जल्द ही सम्भल जाए नहीं तो पड़ेगा पछताना, जानिए

Sep 02 2019

Posted By:  Sunny

प्रत्येक मनुष्य के मन के मन में एक चाह रहती है वह है की वह एक सुखी जीवन यापन करे लेकिन बुरी किस्मत और भाग्य के साथ ना देने के कारण उसके यह ख्वाब महज ख्वाज बन कर ही रह जाते है, वैसे अगर हमारी खराब किस्मत के पीछे का कारण देखा जाये तो इसके पीछे की वजह हमारे घर का वास्तु भी हो सकता है, घर में वास्तु के दुष्प्रभाव के चलते हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, और ऐसे कई काम होते है जिनको करने से घर में परेशानियाँ उत्पन्न होती है और साथ ही आर्थिक स्थिति भी धीरे धीरे बिगड़ने लगती है, इन कामो की वजह से घर में एक नकारात्मक शक्ति उत्पन्न होने लग जाती है जिसकी वजह से ही इन सभी परेशानिओ का सामना करना पड़ता है, आज हम आपको उन्ही कामो के बारे में बताने जा रहे है जिनके करने से घर में इन दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है तो आइये जानते है वे कौनसे काम है |




यदि आपके घर के किसी कमरे में धन रखने के लिए कोई तिजोरी या अलमारी है तो उस कमरे में झाड़ू लगाते या साफ़ सफाई करते समय इस बात का ध्यान रखे की उस अलमारी के पीछे या उसके नीचे झाड़ू ना निकाले, इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है और घर में धन संबंधी समस्याएं उत्पन्न करता है |

रसोई घर में कभी भी किसी प्रकार की दवाई ना रखे, इससे घर के सदस्यों की सेहत पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है |

घर में बने वॉशरूम और बाथरूम के दरवाजे कभी भी अनावश्यक रूप से खुले ना रखे, इनके काम में लेने के बाद इनके दरवाजे बंद कर दे, इनके दरवाजो का अनावश्यक खुला रहना घर और व्यवसाय में धन की कमी लाता है |


घर की दीवारों और फर्श बच्चो को लकीरे और कुछ लिखने ना दे, घर की दीवारों पर पेंसिल, चॉक और कोयले से बनी लकीरे उधार बढाती है, साथ ही खर्चो में भी वृद्धि करती है |

यदि आपने घर में मछली पाल रखी है और एक्वेरियम आपने दक्षिण दिशा में रखा हुआ है तो यह सही नहीं है, इससे घर में धीरे धीरे धन की कमी होने लगती है और साथ ही खर्चो में वृद्धि होने लगती है, इसीलिए पानी से जुड़े किसी भी शोपीस को दक्षिण दिशा में रखना गलत माना गया है |

घर और दुकान की उत्तर पूर्व दिशा बहुत ही जरुरी मानी जाती है, इसीलिए इस दिशा की साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दे, इस दिशा में कभी गंदगी ना होने दे, इस दिशा में गंदगी के होने से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु रुष्ठ हो सकते है |

एक बात का हमेशा ध्यान रखे की बैडरूम कभी भी पूजाघर में नहीं होना चाहिए, और साथ ही हनुमान जी की प्रतिमा को भी बैडरूम में रखने से बचना चाहिए क्योंकि इससे भगवान नाराज हो सकते है, और हमे कष्टों का सामना करना पड़ सकता है |


घर में पेड़ पौधे लगाने का शौंक रखते है तो इस बात का भी ध्यान रखे की घर में कांटेदार पौधे और विषैले पौधे ना लगाए, क्योंकि ऐसे पौधे आपके घर में अशांति पैदा कर सकते है और यहां तक की घर परिवार के टुकड़े भी हो सकते है | 

  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर