यदि आपके घर के किसी कमरे में धन रखने के लिए कोई तिजोरी या अलमारी है तो उस कमरे में झाड़ू लगाते या साफ़ सफाई करते समय इस बात का ध्यान रखे की उस अलमारी के पीछे या उसके नीचे झाड़ू ना निकाले, इससे वास्तुदोष उत्पन्न होता है और घर में धन संबंधी समस्याएं उत्पन्न करता है |
रसोई घर में कभी भी किसी प्रकार की दवाई ना रखे, इससे घर के सदस्यों की सेहत पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है |
घर में बने वॉशरूम और बाथरूम के दरवाजे कभी भी अनावश्यक रूप से खुले ना रखे, इनके काम में लेने के बाद इनके दरवाजे बंद कर दे, इनके दरवाजो का अनावश्यक खुला रहना घर और व्यवसाय में धन की कमी लाता है |
घर की दीवारों और फर्श बच्चो को लकीरे और कुछ लिखने ना दे, घर की दीवारों पर पेंसिल, चॉक और कोयले से बनी लकीरे उधार बढाती है, साथ ही खर्चो में भी वृद्धि करती है |
यदि आपने घर में मछली पाल रखी है और एक्वेरियम आपने दक्षिण दिशा में रखा हुआ है तो यह सही नहीं है, इससे घर में धीरे धीरे धन की कमी होने लगती है और साथ ही खर्चो में वृद्धि होने लगती है, इसीलिए पानी से जुड़े किसी भी शोपीस को दक्षिण दिशा में रखना गलत माना गया है |
घर और दुकान की उत्तर पूर्व दिशा बहुत ही जरुरी मानी जाती है, इसीलिए इस दिशा की साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दे, इस दिशा में कभी गंदगी ना होने दे, इस दिशा में गंदगी के होने से देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु रुष्ठ हो सकते है |
एक बात का हमेशा ध्यान रखे की बैडरूम कभी भी पूजाघर में नहीं होना चाहिए, और साथ ही हनुमान जी की प्रतिमा को भी बैडरूम में रखने से बचना चाहिए क्योंकि इससे भगवान नाराज हो सकते है, और हमे कष्टों का सामना करना पड़ सकता है |
घर में पेड़ पौधे लगाने का शौंक रखते है तो इस बात का भी ध्यान रखे की घर में कांटेदार पौधे और विषैले पौधे ना लगाए, क्योंकि ऐसे पौधे आपके घर में अशांति पैदा कर सकते है और यहां तक की घर परिवार के टुकड़े भी हो सकते है |